अंगूर खट्टे हैं
मुहब्बत के इज़हार से डरता हूँ,
मैं उसके इक़रार से डरता हूँ !
छूटता नहीं इन काँटों का दामन,
मगर फूलों की बहार से डरता हूँ !
इनायत से बढ़कर है बेरुखी भी,
पर अब उसके प्यार से डरता हूँ !
ख़्वाबों में संजोकर उस फ़रिश्ते का अक्स,
आखिर क्यूँ मैं दीदार से डरता हूँ !
बस यूँ ही चलता रहे ये खुशनुमा सफ़र,
बेबस मुहब्बत के क़रार से डरता हूँ !
लगता है "साबिर" अंगूर खट्टे हैं,
मैं तो यूँ ही बेकार में डरता हूँ !
kya bat hai bahut badhiya likha hai bhaiya
ReplyDeletedil se dar nikal dijiye bas jibdgi ke maje lijiye
ReplyDeletethanks all !!!
ReplyDelete