हर जज़्बात निभाते उसे देखा है मैंने,
उसे खुद से छुपाते देखा है  मैंने,
है कुछ ख्वाहिशें ऐसी की ये दिल मचल जाये,
और बे-आरजू उसे मचलते  देखा है मैंने
संभलना मुश्किल है यूँ तो ठोकर खाकर,
बिना ठोकर के संभलते  उसे देखा है मैंने
नहीं आसान निभा पाना दोस्ती ता-उम्र औरों से,
खुद से  रंजिश ता-उम्र निभाते उसे देखा है मैंने
अहसान-फरामोश हो जाते हैं यहाँ लोग  औरों से,
और खुद का ही अहसानमंद होते उसे देखा है मैंने
न जाने किस शख्स  का ज़िक्र कर रहे हो "साबिर" ?
के आज आईने में अपना ही अक्स देखा है मैंने
 
 
mera bhi yahi manna hai mohtarma :)
ReplyDeleteMagical lines and unmatched thoughts!
ReplyDeletePortrayal is really beautiful! Hats Off
thanks a lot for such nice words !!!
ReplyDelete