Saturday, October 17, 2009

साबिर लंगूर हो गए ??


उनसे जो दूर हो गए, सपने चकनाचूर हो गए,
कल तक गुमनाम थे हम, रातों रात मशहूर हो गए!

उनके बहाने सुन-सुन कर, हम भी मजबूर हो गए,
उनका मिलना तो मुश्किल था, हाँ दीदार ज़रूर हो गए!

हमने ज्यादा तारीफ कर दी, वो ज़रा मगरूर हो गए,
थोड़े ज़ख्म छिपा रक्खे थे, अब वो नासूर हो गए!

उनका ज़िक्र जैसे ही आया, सारे गम काफूर हो गए,
वो ज़रा मुस्कुरा क्या दिया, माफ़ सारे कसूर हो गए!

आलिशान शहर थे हम, भूकंप के लातूर हो गए,
गले में मोतियों का हार, और साबिर लंगूर हो गए!

4 comments:

  1. iska title "Sabir Langoor Ho Gaye" hona chahiye...

    ReplyDelete
  2. उनसे जो दूर हो गए, सपने चकनाचूर हो गए,
    कल तक गुमनाम थे हम, रातों रात मशहूर हो गए!

    उनके बहाने सुन-सुन कर, हम भी मजबूर हो गए,
    उनका मिलना तो मुश्किल था, हाँ दीदार ज़रूर हो गए!

    हमने ज्यादा तारीफ कर दी, वोह ज़रा मगरूर हो गए,
    थोड़े ज़ख्म छिपा रक्खे थे, अब वोह नासूर हो गए!

    उनका ज़िक्र जैसे ही आया, सारे गम काफूर हो गए,
    वोह ज़रा मुस्कुरा क्या दिया, माफ़ सारे कसूर हो गए!

    आलिशान शहर थे हम, भूकंप के लातूर हो गए,
    गले में मोतियों का हार, और साबिर लंगूर हो गए!

    ReplyDelete
  3. Thx a lot Richa for translating this in Hindi !!!

    ReplyDelete