जिंदगी की मुश्किल राहों को इस कदर आसन न कर,
"साबिर" उसे चाहता है तो फिर उसे परेशान न कर.
दुआ कर खुदा से वोह जैसा है वैसा ही रहे,
उसकी फ़िक्र है तो उसे इस दिल का मेहमान न कर.
हाल-ए-दिल कहा उस से इस गुनाह की तौबा,
थोडी शर्म बाकी हो तो खुद पे ये एहसान न कर.
उसका दीदार ही काफी, मिलने के बातें भूल जा,
तू अपनी औकात समझ, ज़मीन को आसमान न कर.
"साबिर" उसे चाहता है तो फिर उसे परेशान न कर.
दुआ कर खुदा से वोह जैसा है वैसा ही रहे,
उसकी फ़िक्र है तो उसे इस दिल का मेहमान न कर.
हाल-ए-दिल कहा उस से इस गुनाह की तौबा,
थोडी शर्म बाकी हो तो खुद पे ये एहसान न कर.
उसका दीदार ही काफी, मिलने के बातें भूल जा,
तू अपनी औकात समझ, ज़मीन को आसमान न कर.
No comments:
Post a Comment