Friday, October 19, 2012

स्वतंत्रता


अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन हो रहा है,
सरे आम, सरे राह, सनन हो रहा है !

जनता की चिंता से मतलब नहीं है,
देश की चिंताओं पे मनन हो रहा है !

दोस्ती-दुश्मनी का तक़ाज़ा नहीं है,
गठबँधन का फ़िर से गठन हो रहा है !

बेईमानी का भी ये तरीका नहीं है,
ओछी नैतिकता का पतन हो रहा है !

वो कहते हैं इससे कोई नाता नहीं है,
पर तार-तार मेरा चमन हो रहा है !

3 comments:

  1. Enjoyed reading the above post, it really explains everything in depth, the article is very interesting and successful.

    Good Work Keep it up!

    ReplyDelete
  2. bahut achchhi kavita ke loye badhai..

    ReplyDelete